लोहरदगा – जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में बीते 7 अक्टूबर को दो अभियुक्तों द्वारा अपने ही अधिवक्ता को थप्पड़ जड़े जाने के विरोध में आज लोहरदगा अधिवक्ता संघ ने कार्य बहिस्कार कर दिया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिला अधिवक्ता संघ ने व्यवहार न्यायालय परिसर से समाहरणालय तक मौन जुलूस निकाल कर अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग और थप्पड़ जड़े जाने के विरोध में उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है।
अधिवक्ता संघ ने लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में सेंध मारी कर अधिवक्ता को थपड़ जड़े जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यस्था बढ़ाने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने का मांग की है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी ने कहा की व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था रहने के बावजूद अधिवक्ताओं पर हमला किया जा रहा हैं ये काफी निंदनीय है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।अधिवक्ता संघ जल्द दोषियों पर करवाई की मांग जिला प्रशासन से करती हैं उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा और राज्य सरकार से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग की है