बारह वर्षीय श्याम शर्मा को पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने सौंपा व्हीलचेयर
● जमशेदपुर के किशन पारिख व अल्पा पारिख के सौजन्य से वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने मुहैया कराया व्हीलचेयर
मानगो के संकोसाई दुर्गा मंदिर रोड निवासी संदीप शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र श्याम शर्मा जो जन्म से ही दिव्यांग है और पिता कोरोना काल में बेरोज़गारी के कारण पिछले सात महीनों से काम पर नही जा पा रहे थे। भाजपा नेता विकास सिंह जी के आग्रह पर आज शाम को पूर्व विधायक कुणाल षंडगी ने वल्लभ यूथ ऑर्गनाइज़ेशन (VOU) के सहयोग से व्हील चेयर सौंपा। व्हीलचेयर से उनकी अत्यंत चुनौतीपूर्ण ज़िंदगी में थोड़ी आसानी होगी और परिवार वाले भी उन्हें विद्यालय व अन्य जगहों पर ले जा पाएँगे। पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने कहा कि बालक श्याम शर्मा को व्हीलचेयर से उनके परिवारवालों को थोड़ी सुविधा होगी। समाजसेवी अल्पा और किशन पारिख के सौजन्य से गुरुवार को वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइज़ेशन ने यह पुण्य काम किया है। विदित हो कि पूर्व विधायक के निवेदन पर वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने व्हील चेयर मुहैया कराने में प्रतिबद्धता दिखाई। मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह, प्रो यु पी सिंह, राजेश साहू, दुर्गा दत्ता समेत कई बस्तीवासी व युवा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे