कृति और पुलकित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट से एक कपल गोल्स सेट करते हैं. दोनों ने अपने रिश्तें को जब से ऑफिशियल किया है तब से ही फैंस के मन में एक सवाल है कि आखिर दोनों शादी कब करेंगे लेकिन अब दोनों कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं क्योंकि अभी हाल ही में दोनों ने अपने रोका की तस्वीरें शेयर की जिसको देख सभी चौक गए हैं. रिया लूथरा नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के साथ कुछ फोटो साझा की है जिसमें दोनों अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों के आउटफिट की बात करें तो, कृति खरबंदा सुनहरे बॉर्डर वाली शाही नीले रंग की अनारकली ड्रेस में दिखाई दे रही हैं जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुलकित सफेद कुर्ते में दिख रहे हैं.
तस्वीरों में गौर करने वाली बात ये हैं कि पुलकित ने कृति को गले लगाया हुआ है. साथ ही उन दोनों के हाथ में अंगूठी दिख रही है जिससे साफ पता चल रहा है कि दोनों का रोका हो चुका है और कभी भी शादी कर सकते हैं.
हालांकि, कपल की तरफ से सगाई को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. आपको बता दें कि पुलकित और कृति की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई उसके बाद धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने पहली बार फिल्म ‘पागलपंती’ में साथ काम किया था.