दुर्गापूजा में सरकारी गाइडलाइन का अवश्य करें पालन: एसडीपीओ
खोदावंदपुर/बेगूसराय. सोमवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया. इस मौके पर आयोजित शांति समिति की बैठक में बोलते हुए मंझौल एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 एवं आदर्श आचार संहिता को देखते हुए सादगी माहौल में पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं तथा पूजा समिति के सदस्यों को सरकारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करने की बात कहीं. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह का पंडाल, तोरण द्वार, दुकानें एवं मेेेला नहीं लगाया जायेगा. तथा न ही किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम और न ही लाउडस्पीकर बजाया जायेेेगा. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को दुर्गा मंदिर के समीप सैनिटाइजर व मास्क का व्यवस्था रखने तथा शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करवाने की जानकारी दी.वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार नेे कहा कि बलि प्रथा पर इस बार पूरी तरह पाबंदी रहेगी.मंदिर के बाहर कोई भी देवी देवता का प्रतिमा स्थापित नहीं किया जायेगा.सामुहिक प्रसाद व कार्ड वितरण, तथा नाच, रामलीला आदि पर रोक हैै.उन्होंनेे मूर्ति विसर्जन हर हाल में दसवीं के दिन ही करने की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी.तथा पूजा समितियों को निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन अवश्य करने की बात कहीं. बैठक में एसआई गोपाल प्रसाद, एएसआई वीरेंद्र राय, बलवंत कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष मो सुभान, उप प्रमुख नेतराम यादव, सरपंच लक्ष्मी यादव, उषा कुमारी, भोला पासवान, पूूर्व प्रमुख नसीम अख्तर, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल राय, कृष्ण देव चौधरी, बाबू प्रसाद यादव, राम पदारथ महतो, जदयू नेता अवनीश कुमार वर्मा, गोपाल महतो, भोला राय, मनीष कुमार, मदन सहनी, राजद नेता मो सैफी, त्रिवेणी महतो, चंद्रदेव सहनी, रामप्रीत यादव, माले नेता अवधेश कुमार, लोजपा के गोपाल पासवान, शंकर वर्मा, विक्रम कुमार, अब्दुल कुद्दूस, मो गुफरान कमर अनेक लोग मौजूद थे.