नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं. अगस्त महीने में जुलाई के मुकाबले रिटेल महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. इससे आम जनता के साथ- साथ केंद्र सरकार ने भी राहत की सांस ली है. खास बात यह है कि अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो जुलाई में 15 महीने के उच्चतम 7.44 प्रतिशत पर थी. इससे महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई थी.
हरी सब्जियों के साथ- साथ खाने- पीने की सभी चीजें महंगी हो गई थीं. हालांकि, अगस्त महीने की शुरुआत होते ही हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट शुरू हो गई. अब टमाटर 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा है. यही वजह है कि अगस्त महीने में रिटेल इन्फ्लेशन रेट में गिरावट आई है.
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में भी महंगाई दर में गिरावट आई है. इससे खुदरा महंगाई दर 7.63 फीसदी गिरकर 7.02 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, शहरी इलाकों में भी खुदरा महंगाई दर 7.20 फीसदी से घटकर 6.59 फीसदी पर आ गई है. खास बात यह है कि जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में सबसे अधिक खाद्य पदार्थों की कीमत में गिरावट आई है. कहा जा रहा है कि खाद्य पदार्थों की कीमतें 10 फीसदी नीचे गिर गई हैं. जुलाई में खाद्य महंगाई दर 11.51 फीसदी थी, जो अगस्त में घटकर 9.94 फीसदी पर आ गई.