नई दिल्ली. भारत पांचवीं पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क (5जी) की तैयारी कर रहा है. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार से शुरू हुई. रिलायंस जियो, भारती
एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडानी डेटा नेटवर्क ने 5त्र सेवाओं को लॉन्च करने के लिए बोली लगाई.
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान सरकार नीलामी के लिए 72,000 मेगाहर्ट्ज (72 गीगाहर्ट्ज) से अधिक स्पेक्ट्रम रखेगी, जिसका आरक्षित मूल्य 4.3
लाख रुपये होगा. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शाम को कहा, 5जी नीलामी के चार दौर पूरे हो चुके हैं. अब तक लगभग 1,45,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है. हमें यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक पूरी करनी है. देश में 5जी सेवा सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी.