झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव कमलेश कुमार पांडेय ने कर्नाटक विधान सभा में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड विजय पर खुशी का इजहार करते हुए बिष्टुपुर बाजार में जनता तथा दुकानदारों के बीच लड्डू बाँटकर प्रसन्नता जताई तथा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक विधान सभा में कांग्रेस पार्टी की बम्पर जीत जनता की जीत है।
जनता मोदी जी के झूठ और फरेब को समझ चुकी है , उनके सम्प्रदायीक बँटवारा को नकार चुकी है ।इस चुनाव में भगवान बजरंगबली के नाम पर जो खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है वह भी उल्टा पड़ा है क्योंकि बजरंगबली सच्चाई का साथ देते हैं और झूठे पाखंडीयों को सबक सिखाते हैं।
कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का अथक परिश्रम भी रंग लाया है और कांग्रेस पार्टी को जनता ने आशीर्वाद के रूप में वोट दिया है। जय जनता जय जनार्दन।