कलयुगी सास या परिस्थिति की मारी बेचारी सास
रजनी/भारती
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
पिछले दिनों यूपी में दामाद के साथ भागी सास अखबारों के सुर्खियों के साथ – साथ यूट्यूब चैनल पर खूब देखा गया। परंतु जैसे ही सास और दामाद ने थाने में अंतसंपर्ण किया तो मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया या फिर हम कह सकते है कि कलयुगी सास या परिस्थिति की मारी बेचारी सास
ज्ञात हो कि सास अनीता देवी और दामाद राहुल अलीगढ़ कासगंज से पिछले दिनों फरार हो गए थे इसके बाद मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ फोटो वायरल होने के बाद दोनों ने थाने में आत्मसमर्पण कर पदाधिकारी को बताया कि
वे 7 अप्रैल को अलीगढ़ से निकलकर कासगंज, फिर बरेली होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। कुछ दिन वहीं रुके और फिर नेपाल बॉर्डर जाने की योजना बना ली थी। लेकिन जब मुजफ्फरपुर में मोबाइल ऑन किया तो देखा कि दोनों की तस्वीरें और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थीं। हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही थी। इसके बाद दोनों ने खुद ही लौटने का फैसला लिया और मथुरा होते हुए अलीगढ़ आकर सरेंडर कर दिया।
थाने में दिए बयान में अनीता देवी ने कहा कि वह कई वर्षों से घरेलू हिंसा का शिकार थीं। पति शराब पीकर मारपीट करता था, गालियाँ देता था और घर से निकालने की धमकी देता था। अनीता की बेटी की सगाई राहुल से तय हुई थी। अनीता बताती हैं कि जब राहुल कॉल करता था तो कभी बेटी, कभी वे खुद बात कर लेती थीं। इस पर पति और बेटी दोनों शक करने लगे। हालात ऐसे बन गए कि पति ताने मारते थे, “अब तो राहुल के साथ भाग जाओ।” अनीता कहती हैं, “जब सब कुछ बर्बाद ही हो रहा था, तो मैंने वही किया जो मुझे सही लगा।
राहुल ने भी पुलिस के सामने बयान दिया कि वह अनीता को पहले से जानता था और उसकी सगाई उसी के घर में हुई थी। राहुल ने कहा, “वो रोती थी, कहती थी कि अब जीने की इच्छा नहीं है। मुझे लगा अगर इसे ऐसे छोड़ दिया तो ये कुछ गलत कर लेगी। इसलिए साथ चला गया।” उसने बताया कि 6 अप्रैल को वह शॉपिंग के लिए निकला था, तभी अनीता का फोन आया कि “अगर तुम नहीं आए तो मैं जान दे दूंगी।”
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और स्वेच्छा से थाने पहुंचे हैं। सीओ ने कहा कि महिला का बयान दर्ज किया जाएगा और उसी आधार पर कार्रवाई होगी। फिलहाल महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है और जांच जारी है।
बहरहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है परंतु जो साक्ष्य अब तक सामने आए हैं उससे यह प्रतीत होता है कि सास ने यह कदम घरेलू हिंसा से प्रेरित होकर उठाया है हालांकि यह भी गलत है अब देखना है दामाद बेटी के साथ रहता है या बेटी रहता है