सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झामुमो महिला इकाई ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा महिला इकाई की पूर्व जिला अध्यक्ष बाली मुर्मू के नेतृत्व में महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने गुरमुख सिंह मुखे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. बता दें कि सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर सोनारी की एक महिला का भयादोहन करते हुए बलात्कार करने का आरोप लगा है. बलात्कार से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बावजूद इसके मुखे अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है, कि मामला प्रकाश में आते ही मुखे फरार हो चुके हैं. इसको लेकर झामुमो महिला मोर्चा ने एसएसपी से अभिलंब मुखे की गिरफ्तारी की मांग की है.