- सरकार द्वारा मृतक के परिवार को 5 लाख और घायलों को 50 हाजर देने की घोषणा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला को रेस्क्यू कर बचाया गया बेहतर इलाज के लिए उसे टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज राज्य के शिक्षा मंत्री समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम विधायक एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. वहीं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार के द्वारा मृतक के परिवार को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हाजर देने की घोषणा की है। और बहुत जल्द एमजीएम अस्पताल को डिमना स्थित मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा। वही मंत्री ने कहा जो भी घायल है अगर जरूरत पड़ी बेहतर इलाज के लिए तो उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वही पोटका का विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने कहा सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है की जो घायल है उसे बेहतर इलाज मिले साथी जो सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है उनको जल्द से जल्द मिले।