सिंहभूम सीट को लेकर कांग्रेस-झामुमो में तकरार चरम पर
चाईबासा विधायक दीपक विरुआ ने बगैर किसी का नाम लिए इशारों में कांग्रेस व पूर्व सीएम मधु कोड़ा व विधायक गीता कोड़ा पर साधा निशाना कहा — कांग्रेस जब देश के चौकीदार पर चोरी का लगा रही आरोप, तो राज्य का पूर्व चौकीदार भी चार हजार करोड़ घोटाला के हैं आरोपी और उनकी पत्नी महागठंबधन की होगी प्रत्याशी तो महागठबंधन पर भी उठेगी उंगली . विधायक शशिभूषण सामड और भी तीखा हमला किया, कहा – टिकट मिला तब नहीं जीत पाएगा कांग्रेस प्रत्याशी, झामुमो कैडर कांग्रेस को वोट देने को नहीं तैयार, चार साल तक सत्ता पक्ष के साथ रहने जनता भी नाराज