झारखंड रोल बॉल एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय थर्ड ईस्टर्न जोन सब जूनियर अंडर 14 रोल बॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन जे आर डी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया जिसमें पांच राज्यों की टीम शामिल हो रही है
इस चैंपियनशिप का शुभारंभ झारखंड रोल बोल एसोसिएशन के संरक्षक विकास सिंह, अध्यक्ष मनोज यादव व उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया, दो दिवसीय इस रोल बॉल चैंपियनशिप में झारखंड, उड़ीसा, बिहार ,असम और छत्तीसगढ़ इन पांच राज्यों की टीम में हिस्सा ले रही है,
जानकारी देते हुए संरक्षक विकास सिंह ने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और अपने राज्य देश का नाम रोशन करें यही कामना है उन्होंने कहा कि जो टीम हारेगी उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है उन खिलाड़ियों को और मेहनत कर आगे अच्छा प्रदर्शन करना है