धनबाद. शहर के बैंक मोड़ स्थित कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय में भीषण आग लग गई है. अग्निकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को भी दी गई.अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर तत्काल पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. इस दौरान बचाव टीम ने दो महिलाओं को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. अपार्टमेंट में कई और लोगों के फंसे होने की सूचना है. आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का ऑफिस कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है. यह अपार्टमेंट धनबाद के व्यस्ततम बैंक मोड़ इलाके में स्थित है. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में आगलगी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगा.
बता दें कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआं निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दे दी. जानकारी के मुताबिक, आसपास काफी लोग फंसे हुए हैं. कुछ लोगो को सुरक्षित निकालने की भी खबर है.