नयी दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिल रही करारी हार के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को पांच वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था, उसके लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी.सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन. हालांकि, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अब भी अपने पक्ष में नतीजे आने की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा, मैं आखिरी परिणामों का इंतजाम कर रहा हूं. भाजपा जनता का जनादेश स्वीकार करेगी. दास ने यह भी कहा कि यदि भाजपा हारती है तो यह निश्चित रूप से वह उनकी हार होगी. हालांकि, उन्होंने पूरे नतीजे आने तक इंतजार करने की बात कही.उन्होंने कहा अब तक आये रुझानों का स्वागत करते हुए कहा कि जिंदगी में बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए. उनसे राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 65 से ज्यादा सीटें जीतने के सवाल पर यह बात कही. उन्होंने कहा, भाजपा हमेशा बड़ा लक्ष्य लेकर चलती है. पूरा विश्लेषण करने के बाद ही मीडिया के सामने फिर आऊंगा. गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ रहे रघुवर दास अपनी ही पार्टी के बागी सरयू राय से लगभग 12,000 मतों से पीछे चल रहे हैं.चुनाव अपनी जीत पक्की मान रहे सरयू राय ने कहा कि अब राज्य में रघुवर दास मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है जिसकी स्थिरता के लिए आवश्यक होने पर वह स्वयं उसका समर्थन कर सकते हैं.
जनादेश का सम्मान, प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध: अमित शाह
Previous Article10 हॉट सीटों पर थी सबकी नजर
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल