जेम्को गुरुद्वारे में सफर-ए- शहादत को समर्पित एक सप्ताह स्त्री सत्संग सभा की ओर से किये जपजी साहिब के पाठ, कथा कविता विचारों को सुन संगत की आंखें हुई नम।
जमशेदपुर. जेम्को गुरुद्वारे में सफर-ए- शहादत को समर्पित एक सप्ताह स्त्री सत्संग सभा की बीवियों के द्वारा जपजी साहिब के पाठ किए गए साथ ही पाठ के उपरांत कीर्तन का आयोजन किया गया बता दे की शरबश दानी धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी दे चार साहिबजादो के शहीदी दिहाड़ी को समर्पित जेम्को की संगत द्वारा बहुत श्रद्धा एवं भावना के साथ मनाया गया।
वही गुरुद्वारा के सदस्य करनदीप सिंह ने कहा – साहिबजादो की वीरता सिखों के इतिहास का सहाना सुनहरा पन्ना है और धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान का ऐसा उदाहरण कहीं नहीं है।
कथा, कविता विचारों के उपरांत अरदास हुई।
मौके पर जसवीर सिंह, करनदीप सिंह, बलदेव सिंह, सरदूल सिंह आदि थे