मोहजोड़ी में गहराने लगा जल संकट
बिन्दापाथर/जामताड़ा: इन दिनों मोहजोड़ी वासियों को पेयजल काफी परेशानी हो रही है। मोहजोड़ी में जलापूर्ति की सभी साधन ठप पड़ चुकी है।ग्रामीणों का कहना है कि सभी चपाकल लगभग दो तीन वर्षो से खराब हो कर एक शोभा की वस्तु बन गई ।लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधी इसके बारे में कुछ नहीं करते है ,ना ही कभी मुखिया ने इसके बारे में कोई पहल की ओर ना ही कोई वार्ड सदस्य ने।बताते चले कि वोट आते ही सभी जनप्रतिनिधी वोट की भीख मांगने लग जाते है,लेकिन बाद में सभी अपने झोली भरने को लग जाते है।मौके पर संवाददाता से बात करते हुए कहा की :-महिलाएं आज इस तपती धूप में पानी के लिए दर दर भटक रही है ,आज इस भीषण गर्मी में महिला की इच्छा आज मृगतृष्णा बन कर रह चुकी है।इस संबंध में नाला के पेयजल विभाग के कनिय अभियंता से बात की गई तो कनिय अभियंता ने जल्द ही सभी जलापूर्ति साधनों की मरम्मत की आश्वासन दिया।