मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार परिवहन सचिव के रवि कुमार ने पलास्थली-अंडाल रेल लाईन का निरीक्षण किया
जामताड़ा: प्रखंड क्षेत्र को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली पलास्थली-अंडाल रेल लाईन को दोबारा चालू करने की दिशा में प्रशासनिक पहल शुरु कर दी गई है। इस संबंध में शनिवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार परिवहन सचिव के रवि कुमार के द्वारा पलास्थली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज, आसनसोल रेल मंडल के पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, इंस्टीट्यूशन ऑफ रेलवे सिग्नल इंजिनियर्स के प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग सह झारखंड रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक ए के सिंह, ईसीएल अंतर्गत पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर क्षेत्र के एजीएम के मिस्त्री, आसनसोल रेलवे डिवीजनल इंजिनियर वंदना सिन्हा शामिल थे।निरीक्षण के क्रम में पलास्थली स्टेशन परिसर में रेलवे रुट की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। निरीक्षण के क्रम में परिवहन सचिव के रवि कुमार ने जिला के उपायुक्त, आसनसोल रेल मंडल के अधिकारी एवं अभियंताओं से विस्तृत जानकारी ली। रेल मानचित्र का अध्ययन कर नजदीकी स्टेशनों की पलास्थली स्टेशन से दूरी सहित भौगोलिक जानकारी प्राप्त की गई। दो दशक से बंद पड़े रेल लाईन को चालू कराने की दिशा में संभावनाओं पर चर्चा की गई। बंद पड़े रेल लाईन के नीचे ईसीएल के बंद पड़े खदानों में पूर्व में किए गए उत्खनन से पटरी के नीचे खोखले भाग की मौजूदगी आदि पर चर्चा की गई। परिवहन सचिव श्री कुमार ने कहा कि खदान क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले पटरी लाईन का भौतिक जांच की जाएगी। तत्पश्चात डायवर्शन अथवा वैकल्पिक रुट की संभावना पर स्थिति स्पष्ट होगी साथ ही रेलवे ट्रेक का निरीक्षण कर उपस्थित ग्रामीणों से पदाधिकारियों ने बात की।पूछताछ के दौरान उपायुक्त ने रेलवे की उपयोगिता पर ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने कहा कि बंद पड़ा रेलवे दोबारा चालू होने से क्षेत्र मुख्यालय से जुड़ सकेगा। तथा आवागमन संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी।मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद, एसडीपीओ मनोज कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रौशन कुमार झा, सहायक अभियंता प्रकाश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।