समुदायिक विकास भवन में स्वच्छता जागरूकता व श्रमदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बिन्दापाथर/जामताड़ा: नेहरू युवा केन्द्र जामताड़ा के तत्वावधान में नाला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली यादव के नेतृत्व में शनिवार को समुदायिक विकास भवन मोहजॉरी में स्वच्छता जागरूकता और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के दौरान भवन परिसर की साफ-सफाई की गई।मौके पर बबली यादव ने कहा कि आज से पूरे नाला प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और हर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक स्वच्छता की गूंज पहुंचना हमारा लक्ष्य होगा।उसने लोगो जागरूक करते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता अत्यंत जरूरी है ।स्वच्छता के बिना स्वस्थ जीवन के कल्पना करना असंभव है।इसलिए हमे अपने चारो ओर साफ रखना चाहिए और दूसरो को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए ।आज हमारे समाज में रोग की मामला दिन व दिन बड़ रही है और इसके मुख्य कारण सिर्फ ओर सिर्फ गंदगी है|आज नए-नए डिजीज फैल रही है इसका कारण यह है कि आज हम स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दे रहे।उसने कहा कि हमें यह ठानना है कि जामताड़ा को गंदगी मुक्त बनाना है| मौके पर बबली यादव ,अपराजिता यादव,राजकिशोर यादव ,आशीष मंडल आदि मौजूद थे|