नारायणपुर (जामताड़ा)– पुराने सिंचाई कूप निर्माण कार्य को पूर्ण कर शीघ्र क्लोज करें । बेवजह योजनाओं को लटका कर के नहीं रखें । वित्तीय वर्ष अंतिम चरण में है । इसलिए गंभीरतापूर्वक संबंधित कर्मी क्षेत्र में योजनाओं को पूर्ण कराने की दिशा में सक्रिय हो जाए । यह निर्देश बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधीनस्थ कर्मियों को दिया । उन्होंने कहा अभी भी कई पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से जो सिंचाई कूप पिछले वर्ष प्रारंभ हुआ था उसका कार्य अधूरा है। जिस योजना में सामग्री मद की राशि नहीं पहुंची है उसमें सामग्री मद की राशि एमआईएस करवाएं । सामग्री मद की राशि जाने में विलंब नहीं होगी। उन्होंने एक-एक कर सभी पंचायतों की योजनाओं की समीक्षा की । रोजगार सेवकों से कहा कि जो योजनाओं में मास्टर रौल आता है उसमें पंचायत सचिव, मुखिया, कनिय अभियंता से हस्ताक्षर करवाना कतई नहीं भूले । निर्धारित सभी लोगों का हस्ताक्षर नहीं होने पर किसी भी सूरत में मास्टर रोल एमआईएस नहीं होगा। उन्होंने कनीय अभियंता से कहा की योजनाओं की मापी समय-समय पर करें ।जिस योजना में जितना कार्य हुआ है उसी हिसाब से उसमें मजदूरी का भुगतान करना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं की कम काम हुआ और अधिक पैसे की निकासी योजना में हो जाए । यदि निरीक्षण के क्रम में योजनाओं के मद में अधिक राशि की निकासी का मामला सामने आया तो संबंधित रोजगार सेवक पर कार्रवाई होगी । योजना स्थल पर मनरेगा के मापदंडों का अनुपालन होना चाहिए । गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है योजना स्थल पर मजदूरों के लिए पानी की सुविधा दवा की सुविधा होनी चाहिए। यदि महिला मजदूरों की संख्या योजना में है तो उनके बच्चे को रखने के लिए एक केयरटेकर रखना है । मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू कनीय अभियंता जितेंद्र टूडू ,सुमन पंडित ,पंचायत सचिव किशोर खां आदि उपस्थित थे ।