*कालुपाहड़ी गाँव में 9 दिवसीय श्री राम कथा यज्ञ का आयोजन*
फतेहपुर (जामताड़ा) :फतेहपुर प्रखण्ड के खामारबाद पंचायत के कालुपाहड़ी गाँव मे 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन कालुपाहड़ी आयोजक मंडली द्वारा 17 फरवरी से प्रारंभ हुआ है।मंगलवार को राम कथा का छठा दिन का आयोजन किया गया । बताते चले कि इस राम कथा का आयोजन 26 फरवरी तक किया जाएगा। कथावाचक आचार्य परीक्षित महाराज ने राम लिला,
राम वन गमन राम वृरह राजा दशरथ जी का स्वर्गवास भरत मिलन आदि लिला वर्णन किये कथा वाचक आचार्य के साथ मुल पाठ श्री गोरहरि जी के द्वारा किया जाता है सहयोगी टीम के सदस्य अशोक दास नारायणन दास, विनोद बिहारी आदि सहयोगी रुप मे राम लिला वर्णन में सहयोग किये इस भव्य नो दिवसीय राम कथा में शर्धालुओ की जनसैलाव उमड़ पड़े कालुपाहड़ी के पावन धरती पर जिसमे प्रखण्ड क्षेत्र के मुड़ाबहाल, तिलाकी, खामारबाद, निलकंठपुर, बारमसिया, तारापेटिया, मोहनाबांक, माझलाडीह, बड़दही, गुलुडुमरिया, लाकडाकुन्दा, आदि गावों के राम भक्तों ने राम कथा श्रवण किये इस भव्य आयोजन मे कालुपाहडी ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर युवा समाजसेवी शांति गोपाल महतो, संतोष महतो, ,अमृता, भागवत,सहित अन्य सभी कमिटी के सदस्य मौजूद थे।।