श्यामपुर पुल निर्माण संघर्ष समिति पंजनिया की हुई एक बैठक !
पुल निर्माण संघर्ष समिति ने 25 फरवरी को धरना प्रदर्शन करने का प्रस्ताव पारित किया !
जामताडा़/प्रखंड क्षेत्र के बीरगांव श्यामपुर पुल के समीप एक बैठक उपमुखिया काजल कुमार मंडल के अध्यक्षता में हुई । मौके पर जुटे बीरग्राम श्यामपुर पुल निर्माण संघर्ष समिति पंजनिया के सभी सक्रिय सदस्य। उक्त मौके पर सामूहिक रूप से पुल निर्माण समिति के सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि आगामी दिनांक 25 फरवरी गुरुवार समय 10 बजे बीरग्राम श्यामपुर पुल निर्माण संघर्ष समिति पंजनिया का धरना-प्रदर्शन पुल के समीप किया जायेगा । वहीं बैठक में निम्नलिखित समिति के सदस्य उपस्थित हुए।
अध्यक्ष आबेदिन अंसारी मुख्य सलाहकार अब्दुल मजीद अंसारी समिति सलाहकार जलालुद्दीन अंसारी संगठन मंत्री अकबर अंसारी उपसचिव शिवराम मरांडी समिति प्रवक्ता आबुल अंसारी सचिव फटीक चंद्र मंडल कोषाध्यक्ष रेजाउल अंसारी महासचिव साहाबुद्दीन अंसारी उपाध्यक्ष अंजय बास्की उप कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी मीडिया प्रभारी वरुण राणा एवं लालबाबू अंसारी तथा अर्जुन मंडल वीरेन मंडल मोनू बास्की हकीम बास्की सुनील बास्की मिराज नाजीर जैनुल अखतर अंसारी आदि कई लोग बैठक में उपस्थित हुए ।