200 लोगों की हुई नि:शुल्क नेत्र जांच
नाला/जामताड़ा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला डिग्री कॉलेज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर कुल 200 लोगों की नेत्र जांच किया गया|इस शिविर में मोतियाबिंद आंख में पानी आना ,अस्पष्ट दिखाई देना तथा आंख संबंधी बीमारी की निशुल्क जांच किया गया|नेताजी आई हॉस्पिटल पुरुलिया के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमाद्री रंजन के द्वारा मरीजों का नेत्र जांच किया गया| इस संबंध में जानकारी देते हुए व्यवस्थापक गणेश चंद्र मित्रा ने कहा कि आज इस जांच शिविर में विभिन्न पंचायत से कुल 200 लोगों को नेत्र जांच किया गया तथा मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन के लिए नेताजी आई हॉस्पिटल पुरुलिया भेजा जाएगा| व्यवस्थापक गणेश चंद्र मित्रा ने कहा बीते 28 वर्ष से उन्होंने नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर रहा है| वहीं आने वाले दिनों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन करने का बात उन्होंने कही|