कुंडहित/जामताड़ा: बनकाठी विद्यालय मैदान में वनडे क्रिकेट धमाका लोंग ग्राउंड टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा!उक्त बातों की जानकारी देते हुए कमीटी के सचिव बुद्धदेव फौजदार ने कहा कि 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है,जिसमें व्यीनर को 5 हजार रुपये और रनर को 3 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा! बुद्धदेव ने कहा टूर्नामेंट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा!साथ ही दर्शक व खिलाड़ी मास्क पहनेंगे!