खिजुरिया में जल मीनार शोभा का वस्तु बना हुआ है।
जामताड़ा: फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के खिजुरिया गांव जो ब्लॉक से 3 किलोमीटर के दूरी पर है जहां फतेहपुर पंचायत के मुखिया द्वारा जल मीनार का निर्माण 10 महीना पूर्व किया गया है लेकिन ग्रामीणों को पानी का लाभ अभी तक नहीं मिला है।
उक्त बातें समाज सेवक सद्दाम हुसैन और रफीक अंसारी ने कहा यह सिर्फ शोभा का दृश्य बना हुआ है। लोगों को चापाकल के भरोसे ही पानी लेना पड़ता है!
ग्रामीणों का कहना है कि इसे जल्द चालू कराया जाए,ताकि ग्रामीण इसका लाभ ले सकें कहा मुखिया को इस दिशा में चालू कराने की अपील भी की जा चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल विभाग इस को जल्द चालू कराएं ताकि ग्रामीण इसका लाभ ले सकेसके. इस संबंध में पंचायत के मुखिया विभीषण हेंब्रम ने कहा कि अभी फंड नहीं है जल्द ही मरम्मत करा दी जाएगी!