Nizam Khan
■ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) कि अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न*
■ *दुर्घटना संभावित क्षेत्र एवं वाहन जांच प्वाइंट में बैरिकेड लगाने, हिट एंड रन मामले से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति परिवार को मुआवजा प्रदान करने, तेज गति से हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जागरूकता फैलाने आदि विषयों पर हुई समीक्षा।*
आज दिनांक 18 सितम्बर 2020 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) कि अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
*सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विषयों पर हुई समीक्षा*
बैठक में दुर्घटना संभावित क्षेत्र एवं वाहन जांच प्वाइंट में बैरिकेड लगाने, हिट एंड रन मामले से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति परिवार को मुआवजा प्रदान करने, तेज गति से हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जागरूकता फैलाने, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल के सामने गति अवरोधक रंबल स्ट्रिप लगाने, दुर्घटना संभावित चौराहों पर कन्वेक्स मिरर लगाने तथा जामताड़ा दुमका मार्ग तथा जामताड़ा बाईपास (गोविंदपुर साहिबगंज मार्ग) में एंबुलेंस हेल्पलाइन एवं पुलिस हेल्प लाइन का बोर्ड लगाने सहित अन्य विषयों पर समीक्षा किया गया।
*ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्थलों को करें चिन्हित*
बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक का कार्यवाही प्रतिवेदन का समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ी है। इसको लेकर उन्होंने ब्लैक स्पॉट को देखने तथा सबसे ज्यादा दुर्घटना होने वाले स्थलों को चिन्हित करें। ताकि ऐसे स्थलों पर सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु साइन बोर्ड, गति अवरोधक, आदि उपाय को अपनाकर दुर्घटना के जोखिम को कम किया जा सके।
*सड़क किनारे नहीं खड़े करें वाहन, यातायात व्यवस्था पर होता है असर*
उन्होंने आगे समीक्षा के दौरान मुख्य सड़क के किनारे वाहनों के लगाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा नहीं होने दें इससे यातायात प्रभावित होता है। निजी विद्यालयों के संचालकों को यह सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
*बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिग चालकों के पकड़े जाने पर उनके अभिभावक के विरूद्ध होगी कार्रवाई*
वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिग लड़के लड़कियों के द्वारा वाहन चलाए जाने को लेकर उपायुक्त ने कहा कि इसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने, बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक के बीच भी जागरूकता फैलाएं। जागरूकता हेतु फ्लैक्स एवं बैनर बनवाएं जिसमें सारी जानकारी हो उसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगवाएं।
*”नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान का पालन करें पेट्रोल पंप संचालक, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई*
आगे उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में देखा जा रहा है कि दोपहिया वाहन चालक के द्वारा हेलमेट का उपयोग नहीं किया जा रहा है वहीं जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा भी “नो हेलमेट नो पेट्रोल” का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा नापतौल अधिकारी के साथ साझा जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
*दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट और मास्क का जांच अभियान होगा तेज*
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु. से.) ने बताया कि जामताड़ा में दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट के प्रति जागरूकता की कमी है इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी थाना के थाना प्रभारियों द्वारा दोपहिया वाहन चालक का हेलमेट एवं कोरॉना महामारी को लेकर मास्क जांच अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने साथ ही लापरवाही करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए चालान हेतु जिला परिवहन कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित करें।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सड़कों में लगे बैरिकेडिंग में रेडियम स्टिकर पुनः लगाने हेतु कहा। साथ ही अल्कोहल ब्रीथ एनलाइजर के माध्यम से नशे की हालत में वाहन चला रहे चालकों का नियमित रूप से जांच हेतु बताया की कोविड 19 संक्रमण के प्रभाव के कम होने के उपरांत सघन रूप से जांच अभियान चलाएं।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री संजय पांडेय, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा श्री ओम प्रकाश यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अभय शंकर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय जामताड़ा श्री रामाश्रय दास, जिला परिवहन कार्यालय के लिपिक, सड़क सुरक्षा के कर्मी सहित अन्य मौके पर उपस्थित थे।