आज दिनांक 04/12/2021 को पेयजल एबं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता श्री राहुल कुमार प्रियदर्शी के द्वारा कुंडहित हटिया प्लॉट स्थित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का जल मिनार की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। जहाँ अंदर से मोटर कनेक्शन,पाइप लाइन, जल मीनार, ग्राम में ग्रामीणों के दो घरों में कनेक्शन से पानी की आपूर्ति एबं सार्वजनिक वाटर स्टैंड पोस्ट में पानी की फ्लो की निरक्षण किये। निरक्षण के क्रम में कुल ग्रामीणों की घरों में जलापूर्ति के बारे में जानकारी लिये।जल सहिया बेबी रानी नायक एबं पम्प ऑपरेटर बुलेट से पूछने पर कुल 48 घरों में पानी का कनेक्शन सुचारू रूप से चलने का जानकारी दी गई। कनीय अभियंता श्री कालीचरण भगत ने में पाइप की लम्बाई की जानकारी दी गई तथा ओर भी पाइप बढ़ाने तथा जल मीनार मि मरम्मती के लिए इस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिए जाने की बात कहा गया। साथ में प्रखंड समन्वयक मो0 रफीक हुसैन ने बताया कि यह जल मीनार 10 वर्ष से ज्यादा हो जाने का जानकारी दिए। कार्यपालक अभियंता द्वारा no बताया गया कि इस जल मीनार का मरम्मती कर ओर भी स्ट्रेंथ बढ़ाने एबं घरों की कनेक्शन ओर भी बढ़ाने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालक अभियंता से मिलकर मुखिया जी विमला हांसदा ने उक्त जल मीनार को फिर से मरम्मती कार्य कराकर ठीक कराने की मांग की। BC Kdt.