10 वां राज्य स्तरीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले के टीम पहुंचे जमशेदपुर —————-जे.आर.डी स्पोर्ट्स कंपलेक्स टाटा में आयोजित 10 वीं राज्य स्तरीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 2021 में जामताड़ा जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के पुरुष टीम शामिल हुए जिसमें आज के पहला लिगं मैच में जामताड़ा जिला टीम ने दुमका को 7-4 से हराकर अपना नाम किए वही दूसरे मैच में जामताड़ा जिले के टीम ने लोहरदगा को 7-5 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए आज दो मैच जीते हैं। जामताड़ा हैंडबॉल एसोसिएशन के टीम में शामिल खिलाड़ी टीम कप्तान सत्यनारायण डोरा , उप कप्तान प्रिंस सिंह , सोनु उरांव ,रोहित कुमार, प्रसनजीत कुमार , कृष्णा साहू, सोनू कु .साह, रोहित गिरी, जयंत वीर हंसदा, गोल्डन कुमार, अफजल अंसारी, आदित्य कुमार, रोनाका आनंद , सौरभ प्रसाद, यश कुमार। टीम कोच राजू ठाकुर , टीम प्रबंधक आर्धी तेजस्वी प्रतियोगिता में शामिल गया है इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव राहुल सिंह ने दिया। टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए जामताड़ा जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया कि कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते डेढ़ वर्षो से हमारे जामताड़ा के खिलाड़ी ग्राउंड लेवल पर मेहनत नहीं कर पा रहे हैं लेकिन फिर भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमारे जामताड़ा के खिलाड़ी आज जो बेहतर प्रदर्शन किया है इससे साबित होता है कि जामताड़ा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे सही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है।