जमशेदपुर का साकची बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की ज़द में:आकाश शाह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने साकची बाजार की बिगड़ती आधारभूत संरचना पर चिंता जताते हुए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. जारी एक वक्तव्य में श्री शाह ने कहा की जमशेदपुर का साकची बाजार पूरी तरह अतिक्रमण की ज़द में आ गया है. विगत कई वर्षों से साकची बाजार में अवैध रूप से फुटपाथ पर बेधड़क दुकानें लगाई जा रही है और रोजाना लगने वाले फुटपाथ दुकानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि बाजार के अंदर पैदल चलने भर के लिए भी जगह नहीं बची है.
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले तिरपाल और बांस के सहारे अस्थाई संरचना तैयार कर लेते है और इस प्रकार बाजार पूरी तरह से अतिक्रमित हो जाता हैं.
यदि किसी दिन बाजार के भीतर किसी प्रकार की कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो वहां राहत और बचाव कार्य करना असंभव हो जाएगा और यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनेगा.
एक ओर जिला प्रशासन शहर के सैरात बाजारों के किराया का नए सिरे से निर्धारण करने के लिए बाजार के अंदर स्थित दुकानों का सर्वे करवा रही है. दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस, रेंट सहित अन्य तरह के कर वसूले जा रहे हैं इसके बावजूद बाजार की स्थिति जस की तस है