जमशेदपुर : आज के भागदौड़ भरे लाइफ में दिल को स्वस्थ्य रखना और हार्ट अटैक से बचना बड़ी चुनौती है. आज देश और दुनिया में हृदय रोगियों की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए डब्लूएचओ हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हर्ट डे का आयोजन करती है. जिसमें यह संदेश होता है कि कैसे हम अपने दिल को तरोताज रख सकें.
इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से वॉक ए थॉन का आयोजन किया गया. जिसमे टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन और टाटा मोटर्स के सभी स्टेक होल्डर्स ने हिस्सा लिया. इसमें टाटा मोटर्स के तमाम अधिकारी शामिल हुए और लोगों को जागरूकता संदेश दिया. टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने प्रशासनिक भवन के समीप से वॉक ए थॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो टेल्को एरिया में घूम घूम कर लोगों को हृदय से संबंधित रोगों एवं इससे बचाव को लेकर जागरूक करते हुए पुनः टाटा मोटर्स अस्पताल के पास आकर समाप्त हुआ.
टाटा मोटर्स सिक्योरिटी प्रमुख बी सिंह ने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों के कारण आज देश में हृदय रोगी बढ़ रहे हैं जीवन शैली में सुधार लाकर इसे बचा जा सकता है हार्ट अटैक बताकर नहीं आता इसके लिए नियमित जांच खान-पान की शैली में बदलाव और नियमित व्यायाम से कमी लाई जा सकती है. वहीं टाटा मोटर्स अस्पताल के जीएम डॉक्टर संजय ने बताया कि टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन का हमेशा प्रयास रहता है कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के जरिए समाज में जागरूकता लाई जाए, ताकि लोगों को हार्ट अटैक से बचाया जा सके.