कॉरपोरेट व प्रशासन एलेवन के बीच खेले गय मैच में भी प्रशासन की टीम विजयी रही,चौथे दिन क्रिकेट का रोमांच अपने चर्म पर रहा दोनों मैच प्रशासन ने जीते
नगर पुलिस अधीक्षक और विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के साथ पुलिस टीम मे संजय सुरीला की अहम भूमिका
जमशेदपुर. प्रेस क्लब जमशेदपुर की ओर से गोपाल मैदान में आयोजित प्रेस क्लब क्रिकेट के चौथे दिन क्रिकेट का रोमांच अपने चर्म पर रहा. बुधवार को दो प्रदर्शनी मुकाबले खेले गये. दोनों मैचों में जमकर चौके-छक्के लगे. प्रशासन और मीडियन एलेवन के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. प्रशासन की टीम अंतिम गेंद पर इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही. मीडिया एलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभदर्शी के नाबाद 77 रन और रणधीर के 40 रनों की बदौलत 15 ओवर में दो विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया.
आशीष को एक विकेट मिला. जवाब में प्रशासन एलेवन की टीम को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और मैच के अंतिम गेंद पर तीन विकेट से जीत मिली. प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट 151 रन बनाये. आशीष ने 43, धीरज ने 18 गेंद में 42, लक्ष्मण ने 16 और सिटी एसपी शुभाष चंद्र जाट ने 14 रन की पारी खेली. मीडिया ऐलवन की ओर से निसार अहम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी.
आशीष ने जड़ा शानदार शतक
कॉरपोरेट व प्रशासन एलेवन के बीच खेले गय मैच में भी प्रशासन की टीम विजयी रही
कॉरपोरेट व प्रशासन एलेवन के बीच खेले गय मैच में भी प्रशासन की टीम विजयी रही. प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आशीष के नाबाद 133 रन व कृष्णा कुमार के 72 रन की मदद से 15 ओवर में एक विकेट पर 246 रन बनाये. जवाब में कॉरपोरेट की टीम 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बना सकी. अखिलेश ने सर्वाधिक 16 रन बनाये. धीरज व संजय ने दो-दो विकेट लिये. मैच के दौरान सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने मनोज यादव का अविश्वनीय कैच पकड़ा.
प्रेस क्लब क्रिकेट के चौथे दिन क्रिकेट का रोमांच अपने चर्म पर रहा. बुधवार को दो प्रदर्शनी मुकाबले के बाद विजेता टीम को केके बिल्डर्स के निदेशक सह ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया