आरक्षण के मुद्दे पर पोटका से बहरागोड़ा तक रहा बंद का असर
जमशेदपुर में बंद का मिला जुला असर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भीम सेना समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया । इस बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया । कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर दिखे। जमशेदपुर मे भी बंद का मिला जुला असर देखने को मिला, पहले बंद समर्थकों ने शहर से बाहर निकलने वाले तमाम एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को जाम कर दिया, इस दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बंद करवाते नजर आये। हालांकि शहर के स्कूल खुले हुए थे, लेकिन एनएच 33 डिमना चौक व कांदरबेड़ा रोड़ को जाम कर दिया गया । बहरागोड़ा में एनएच 18 को पूरी तरह से जाम कर दिया गया । झारखंड की सीमा में पश्चिम बंगाल व ओडिशा से कोई वाहन प्रवेश नहीं हो पाया ।
विशेष कोल्हान पेज पर
आरक्षण के मुद्दे पर पोटका से बहरागोड़ा तक रहा बंद का असर
* झामुमो – भीम आर्मी ने निकली बाइक रैली
* यात्री बस नहीं चली, ट्रेन परिचालन सामान्य रहा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला :उच्चतम न्यायलय के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में उपजाति वर्गीकरण एवं क्रीमी लेयर की इजाजत देने के विरोध में दलित -आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर बुधवार को घाटशिला अनुमंडल में दिखा l नेशनल कांफ्रेंडरेशन ऑफ़ दलित एंड आदिवासी आर्गेनाईजेशन द्वारा घोषित बंद में भीम आर्मी एवं अन्य संगठन के साथ राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा सामर्थक भी बंद को सफल कराने सड़क पर निकल पड़े, फलस्वरुप चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, गालुडीह, जादूगड़ा, पोटका, हाता चौक, मुसाबनी, सुरदा, डुमरिया, गुडाबंदा, मानुषमुड़िया, श्यामसुन्दरपुर आदि प्रमुख स्थानों में मार्केट पर बंद का असर दिखा l यात्री बस का संचालन ठप्प रहा l दक्षिण -पूर्व रेलवे के टाटानगर से खड़गपुर के बीच पैसेंजर एवं गुड्स ट्रेन परिचालन पर बंद का कोई प्रभात नहीं पड़ा l बहरगोड़ा में एन एच पर कुछ देर के लिए बंद समर्थको ने ट्रक को रोका l लेकिन स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से कुछ देर में हाईवे पर परिचलन सुचारु हो गया l बाहरगोड़ा बाजार की ज़्यादातर दुकाने भी खुली रही l
झामुमो, भीम आर्मी एवं कुछ अन्य संगठन से जुड़े युवकों ने बाइक रैली निकालकर सुबह में ही दुकानों को बंद करवाते दिखे l कुल मिलाकर, अनुमंडल क्षेत्र में बंद शांतिपूर्ण ढंग से सफल रहा l तोड़फोड़, आगजनी जैसी घटनाओं से अपने को दूर ही रखा यहां के बंद सामर्थको ने l