*माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी का कार्यालय जमशेदपुर*
डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल कल्याण समिति के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क, भाटिया बस्ती, कदमा में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो संबंधी डॉक्टर अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ बढ़ाने हेतु समाज के लोगों को सक्रियता से कार्य करते रहने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर पार्क के रखरखाव, सौंदर्यीकरण तथा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं समाज हित में शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों के संचालन की बात कही।इसके साथ ही प्रमुख रूप से प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह, शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार, श्री राजकुमार दास, समाजसेवी श्री बैजू मुखी, पूर्व डीएसपी श्री राजेंद्र राय, श्री दिलीप कुमार महानंद, बुद्धदेव करुवा, जय कुमार ,गोविंदा करुवा, लक्ष्मी देवी, मालती देवी, हरि बालक प्रसाद, अनिल प्रसाद, राजकुमार राय, बिंदेश्वर शर्मा, जितेंद्र राम, संतोष वर्मा, रामबालक यादव, महेंद्र पासवान उपस्थित थे।