*मंत्री बन्ना गुप्ता ने महिला दिवस पर नवजात बच्ची को दिया आशीर्वाद, महिला चिकित्सक को किया सम्मानित और राज्यपाल महोदया से मिलकर दी बधाई*
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने महिला दिवस
के अवसर पर विभिन्न माध्यमों से महिला शक्ति को नमन किया।
सर्वप्रथम वे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में सुबह पहुंचे और आज सुबह 6 बजे जन्मे दो नवजात बच्ची से मिलकर आशीर्वाद दिया उनके परिजनों से मिले और बेटी जन्म होने पर बधाई दी और मुंह मीठा कराया साथ ही आशीर्वाद स्वरूप भेंट दिया।
*महिला चिकित्सक को किया सम्मानित*
इसके बाद रांची में एक समारोह में महिला चिकित्सक को सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोरोना काल में महिला चिकित्सकों ने जिस प्रकार मानवता के नाते मरीजों की सेवा की हैं वो अतुलनीय हैं, बिना जान के फिक्र के परिवार को छोड़कर उन्होंने जो सेवा भाव, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया हैं वो सराहनीय हैं।
*राज्यपाल महोदया से मिलकर आशीर्वाद लिया*
मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने आज राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल महोदया से मुलाकात की और उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए चलाए जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी।