समाजसेवी मीरा तिवारी मोतियाबिंद के मरीजों का हाल जानने पहुंची पूर्णिमा नेत्रालय:
आज अस्तित्व संस्था की सचिव और समाजसेवी मीरा तिवारी संस्था द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में लगातार लगाए जा रहे नेत्र जांच शिविर में चयनित किए गए मरीजों का हाल चाल जानने पहुंची तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद पूर्णिमा नेत्रालय और यह जानने कि कोशिश की कि वहां मरीजों को किस हाल में रखा गया है उनके दवा और खाने पीने की क्या व्यवस्था है।ऑपरेशन के बाद उनको कैसा महसूस हो रहा है सभी मरीजों का कहना हैं है कि यह पर उनके लिए समुचित व्यवस्था है और सभी स्टाफ अच्छे से उनका ख्याल रख रहे है दूसरे दिन उन्हें घर पहुंचा दिया जाएगा उनकी कुशल क्षेम पूछने से सभी मरीज बहुत ही खुश लग रहे थे।उनका कहना था कि वे लोग और भी लोगों को जागरूक करेंगे।अंत में पूर्णिमा नेत्रालय के सीनियर जेनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य ने समाज में पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से संस्था द्वारा मोतियाबिंद का निशुल्क जांच और ऑपरेशन के प्रचार प्रसार करने के लिए उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान के रूप में श्रीमति मीरा तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। अस्तित्व संस्था की सचिव और संस्थापक श्रीमती मीरा तिवारी ने असीम भट्टाचार्य जी का आभार व्यक्त किया।