Nizam Khan
*पोटका- उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रा) की समीक्षा बैठक*
उपविकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा आज पोटका प्रखंड मुख्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा किया गया। इस समीक्षा के दौरान उप-विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के तहत क्रियान्वित विकास योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा किया। प्रधानमंत्री आवास योजना मे हरिणा पंचायत की खराब स्थिति पर चिंता जताते हुए पंचायत सचिव का वेतन रोकने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि प्रखंड में अधूरे पड़े 83 आवास निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करायें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा में अधिकतर पंचायतों में श्रम बजट से काफी कम खर्च किया गया है, जिसे प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दें एवं प्रत्येक गांव में पांच से अधिक योजनाएं ले ताकि श्रमबजट के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। मनरेगा से वर्तमान मे डोभा, तालाब, टीसीबी, मेढ़बंदी योजना लिया जा सकता है, साथ ही 80:20 के रेसियों को ध्यान मे रखकर पक्का काम भी कि जा सकता है। उन्होंने पोटका की स्थिति सुधारने के सभी को कड़ी मेहनत और लगातार फिल्ड मे बने रहने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार महतो, बीपीआरओ मनोज कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी विपिन सिन्हा, एपीओ अखिलेश कुमार, प्रशिक्षक समन्वयक जितेश कुमार सिंह, बीपीओ अजय कुमार, एइ अभिषेक नंदन, बीसी तापस त्रिपाठी, सोनी कुमारी, कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार, जेम्स हांसदा, अजय मंडल, मानीक सीट, पंचायत सचिव कमल किशोर मंडल, संपद नाथ भुइयां, रविंद्र सरदार, जीतेंद्र भकत, धनश्याम महतो, रोजगार सेवक ईश्वर लाल सरदार, सोमनाथ सरदार, मिताली मंडल आदि उपस्थित थे।