हो रहा है बच्चों मे संस्कार को बढ़ाने हेतु नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
आवास बोर्ड के फरमान से सहमें हैं लोग

सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 100 ईडब्ल्यूएस के लोग आवास बोर्ड से मिले फरमान से सहमे हुए हैं. हर संभावित दर पर फरियाद लगाने के बाद गुरुवार को लोगों ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह से मिलकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा है

. पुरेन्द्र नारायण सिंह ने लोगों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से अध्ययन के बाद विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी और उन्हें आवास से बेदखल ना करने की गुहार लगाई जाएगी. जरूरत पड़ी तो स्थानीय मंत्री चंपई सोरेन और बन्ना गुप्ता से मिलकर इनकी मांग रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग के आदेशानुसार लोगों ने समय- समय पर राशि जमा भी कराया है, बावजूद इसके उन्हें बेदखल करना कहीं से भी जायज नहीं है.
हो रहा है बच्चों मे संस्कार को बढ़ाने हेतु नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
जमशेदपुर के मानगो स्थित जे. पी. स्कुल ट्रस्ट द्वारा स्कूली छात्रों एवं उनके अभिभावकों को अपने धर्म के प्रति जागरूक रखने एवं बच्चों मे संस्कार को बढ़ाने हेतु नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
इससे पूर्व गुरुवार को स्कूली छात्रों के बिच कलश यात्रा हेतु साड़ी का वितरण किया गया, गौरतलब हो की छह जनवरी को कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है वहीँ सात जनवरी महायज्ञ का आयोजन होगा, स्कुल प्रबंधन के सचिव के अनुसार इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से स्कूली बच्चों के भीतर अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता आएगी और वे हमेशा इसके प्रति सजक रहेंगे.