जुगसलाई संत जॉन स्कूल में बूथ कब्जाने पर टकराव, पथराव, आंसू गैर से गोले छोड़े
शहर से सटे जुगसलाई के संत जॉन स्कूल में बनाए गए बूथ पर झामुमो का कब्जा होने की शिकायत पर जब पुलिस ने भाजपाइयों की बातों को सुनकर कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया, तब दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया। इसके बाद पथराव भी किया गया। घटना में एक जवान का सिर फूट गया है। मौके पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। घटना बेकाबू होता देख मौके पर एसएसपी अनूप बिरथरे भी पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को उतार दिया गया है। पुलिस ने पूरे जुगसलाई को सील कर दिया है। वज्र वाहन को भी मौक पर मंगा लिया गया है। पुलिस ने यहां पर कई बार उपद्रवियों को खदेड़ने का भी काम किया, लेकिन वे रूक-रूककर चिनगाड़ी को और भड़काने का काम कर रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अनूप बिरथरे का कहना है कि किसी भी उपद्रवी को नहीं छोड़ा जाएगा।