आदिवासी दलित ओबीसी विरोधी सरयू राय का बहिष्कार की उठी मांग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक समन्वय समिति ने भालूबासा चौक पर पुतला दहन करके विरोध एवं लोगों को किया गया जागरूक
हमेशा की तरह सरयू राय के द्वारा एक निर्बल और असहाय आदिवासी महिला और उनके नाबालिग बेटी को डंडे से पीटने वाले कदमा के दबंग के साथ खड़ा रहना यह दर्शाता है,की सरयू राय हमेशा की तरह अंधा होकर अनुचित और असामाजिक काम करने वाले खास वर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं।एवं एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का हमेशा अपमान करते हैं।
जबकि दबंग के द्वारा आदिवासी महिला और उनके नाबालिग बेटी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,जिसे अब न्यायालय भी सबूत मानती है।
जिस एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक के वोटो से सरयू राय विधायक और मंत्री बनते हैं,उसी समाज के खिलाफ हमेशा खड़े रहते हैं।
हम सभी एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक समाज के लोग प्रशासन से मांग करते हैं,कि कदमा के बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार करें और उस आदिवासी महिला और उनकी नाबालिग बेटी को न्याय दें।
सरयू राय की एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता और कार्य का हम सभी समाज के लोग विरोध करते हैं। और वोट की चोट से इनको सबक सिखाने का काम करेंगे।
एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक समाज के लोग महिला को न्याय मिलने तक इस आंदोलन को जारी रखेंगे।