जम्मू-कश्मीर बस हमला : आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों में से चार जयपुर के
जयपुर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों में से चार लोग राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले थे।
राज्य सरकार ने अधिकारियों से स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर शवों को वापस लाने लाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले के रहने वाले चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुखद है। राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।”
शर्मा के अनुसार, इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए घातक आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, हमले में जान गंवाने वाले लोगों में से राजेंद्र प्रसाद, ममता, पूजा और उसका दो वर्षीय बेटा टीटू जयपुर के रहने वाले थे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”इस हमले में राजस्थान के चार श्रद्धालुओं के दिवंगत होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। आशा करता हूं कि राजस्थान सरकार मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।”