जांच के पश्चात जल्दी कार्य को पूरा करने का निर्देश
आज दिनांक 06/02/2023 को कुंडहित प्रखंड में निर्माणाधीन प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का कार्यपालक अभियंता, पेयजल एबं स्वच्छता प्रमंडल, जामताड़ा श्री राहुल प्रियदर्शी, सहायक अभियंता श्री विक्रम वर्णवाल, कनीय अभियंता श्री कालीचरण भगत के द्वारा संयुक्त रूप से जाँच किया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच के पश्चात जल्दी कार्य को पूरा करने का निर्देश प्रखंड समन्वयक को दिए।उक्त अवसर पर मुखिया विमला हांसदा एबं प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन मौजूद रहे। BC Kdt.