विधायक सरयू राय के कार्यों से प्रेरित होकर बर्मामाइंस के युवाओं एवं महिलाओं ने थामा भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दमन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भाजमो एससी मोर्चा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष राजेश मुखी के नेतृत्व में बर्मामाइंस स्थित दास बस्ती में सैकड़ो युवाओं व महिलाओं ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दामन थामा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश मुखी ने बताया की भाजमो की कार्यशैली व विधायक सरयू राय के सौजन्य से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में भाजमो एससी मोर्चा का विस्तार करते हुए पेंटर दास को भाजमो एससी मोर्चा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष, लखन दास को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
भगत दास, गब्बर दास, विनोद दास, प्रदीप दास, बाघेदन दास, मुकुंद दास, शेखर दास, फिरोज दास, चुका दास, अग्रवालिया दास, तोता दास, अनु दास, सोनू दास, बालकृष्ण दास, टीमडी दास, संतोष दास, सुरेश दास, आकाश दास, बबलू दास, भोला दास, राज दास, शंकर दास, विशाल दास, दीपदास, प्रदीप दास आदि ने भाजमो की सदस्यता ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, भाजमो बरमामाइंस मंडल महामंत्री बबलु सिंह उपस्थित थे।