भारत ने आतंकी हमलों का जवाब दिया है, देश गौरवांवित: राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष सैलानियों की पिछले दिनों हुई हत्या से भारत के लोंगो में भारी आक्रोश था, आज ऑपरेशन सिंदूर में जिस प्रकार भारतीय सेना ने पराक्रम और शौर्य का परिचय दिया है उससे हर भारतीय गौरवांवित है l पीड़ित परिवार के मन को शान्ति मिलेंगी l
श्री शुक्ल ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का करारा जवाब है l भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर हम सब गौरवांवित है l हम अपने भारतीय सेना को सलूट करते हैं l
श्री शुक्ल ने कहा है कि भारतवासी आज आतंकवाद को समाप्त करने के लिए एकजुट है और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ एक जुट होकर संकल्प के साथ खड़े है l
श्री शुक्ल ने कहा है आज ये नया भारत है आतंकवादियो का सफाया करके ही मानेंगा , पाकिस्तान जिस प्रकार आतंकवादियो को पनाह देकर आतंकवादी हमले कराता रहा है उसे अब करारा जवाब मिल रहा है l