कटक; टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (85) की रोमांचकारी पारी और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया. और साथ ही तिन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 316 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारत ने पांच विकेट और आठ गेंदें शेष से जित हासिल की. भारत की ओर से विराट के अलावा केएल राहुल (77), रोहित शर्मा ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.वहीं, रविंद्र जडेजा (39) शार्दुल ठाकुर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. विंडीज गेंदबाजों में कीमो पॉल ने तीन, जबकि अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और शेल्डन कॉट्रेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. विंडीज के 315 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. रोहित ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.पहले विकेट के लिए राहुल और रोहित के बीच 122 रन की साझेदारी हुई. रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 29.5 ओवर्स में अल्जारी जोसेफ ने राहुल को शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया. राहुल 89 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली. दूसरे विकेट के लिए विराट और राहुल के बीच 45 रन की साझेदारी हुई. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए.विंडीज की तरफ से किरोन पोलार्ड (74 रन, 51 गेंदें, 3 चौके और 7 छक्के) और निकोलस पूरन 89 रन की जबरदस्त पारियां खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 135 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. इसके अलावा शाई होप (42), रोस्टन चेज (38) और शिमरोन हेटमायर ने 37 रन बनाए. वहीं, भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने दो, जबकि शमी, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए.