स्टेट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में पूर्व चैंपियंस के खिताब दांव पर, उलट फेर की संभावना प्रबल
निजाम खान
जामताड़ा: झारखण्ड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जामताड़ा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 10 से 12 जून तक स्थानीय गाँधी मैदान में आयोजित “10वीं सीनियर स्टेट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप – महमूद आलम मेमोरियल कप” के दूसरे दिन का समाचार मिलने तक प्रतियोगिता के लीग राउंड में 11 मुकाबले सम्पन्न हो चुके थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार दुबे से मिली जानकारी के अनुसार पहले मुकाबले में जहाँ गोड्डा ने मेजबान जामताड़ा को 11 रन की शिकस्त दी थी वहीं दूसरे मैच में दुमका ने लोहरदगा को, तीसरे मैच में गढ़वा ने राँची को, चौथे मुकाबले में देवघर ने धनबाद को, पांचवें में राँची ने हजारीबाग को, छठे मैच में हजारीबाग ने गोड्डा को, सातवें मुकाबले में दुमका ने बोकारो को, आठवें में मेजबान जामताड़ा ने गढ़वा को, नौवें मुकाबले में धनबाद ने लोहरदगा को, दसवें मैच में गोड्डा ने राँची को तथा ग्यारहवें मुकाबले में गढ़वा ने हजारीबाग को शिकस्त देकर नॉक आउट राउंड के लिए अपनी सम्भावना बरकरार रखा। मैच में अंपायरिंग गोड्डा के मनीष कुमार सिंह, धनबाद के मोहम्मद सरफराज अहमद व राज कुमार महतो तथा देवघर के घनश्याम राणा ने की। समाचार प्राप्त होने तक दुमका एवं देवघर के बीच मुकाबला जारी था। श्री दुबे के अनुसार जामताड़ा की धरती पर आने वाले परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। राँची और लोहरदगा जैसे पूर्व के विजेताओं का दबदबा तोड़ किसी नए चैंपियन के सर पर ताज की प्रबल संभावना नज़र आ रही है। इस अवसर पर झारखण्ड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महासचिव अजय कुमार साव, उपाध्याय सी.बी. तिवारी, उपाध्यक्ष सह चैंपियनशिप टेक्निकल डायरेक्टर सुरजीत झा, आयोजन सचिव विपिन चन्द्र दुबे, चीफ अम्पायर मोहम्मद साकिब आलम, टेनिस बॉल क्रिकेट के देवघर जिला सचिव संजीव कुमार झा, दुमका जिला सचिव संदीप कुमार जय, गोड्डा जिला उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा आदि उपस्थित थे। जेटीबीसीए के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा की जामताड़ा की मेजबानी में पहली बार आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट के स्टेट चैंपियनशिप में सब कुछ बहुत अच्छा गुजर रहा है। मेजबानी से सभी प्रतिभागी संतुष्ट हैं। यहाँ के दर्शक भी प्रबुद्ध और खेल-खिलाड़ी को चाहने वाले हैं। मीडिया ने भी अपने पेज और वॉल पर अपेक्षित कवरेज दिये।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजन की ओर ले जाने में मुख्य रूप से हेमंत झा , मनोज सिन्हा ,भास्कर चांद ,राहुल सिंह , सादिक अंसारी , इम्तियाज अंसारी , सौरभ झा ,मंटू पंडित ,नवीन डोकानिया, बापी दत्ता , अजय पांडे, मुकेश यादव ,सोगत माहता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।