उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव में छह पर भाजपा गठबंधन और तीन पर सपा आगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जारी मतगणना के अब तक के रुझान में छह सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और तीन पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) आगे है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर 12 बजे तक की मतगणना में मीरापुर में भाजपा सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) तथा कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मझवां और फूलपुर में भाजपा आगे है। सपा के उम्मीदवारों ने करहल, सीसामऊ और कटेहरी विधानसभा सीट पर बढ़त बना ली है।
इसके अनुसार मीरापुर में रालोद की मिथिलेश पाल अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुंबुल राणा से 18,281 मत, कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के मोहम्मद रिजवान से 55,082 मत, गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा सपा के सिंहराज जाटव से 38,007 मत से आगे है।
इसी तरह, खैर (सुरक्षित) में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर अपनी प्रतिद्वंद्वी सपा की चारु केन से 19,884 मत, फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल सपा उम्मीदवार मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी से 3,877 मत, और मझवां में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य सपा उम्मीदवार डॉ. ज्योति बिंद से 2,772 मतों से आगे हैं।
वहीं करहल में अखिलेश यादव के भतीजे एवं सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव, रिश्ते में फूफा लगने वाले अपने प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव से 23,655 मतों से आगे हैं। सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी भाजपा के सुरेश अवस्थी से 14,536 और कटेहरी में सपा की शोभावती वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के धर्मराज निषाद से 2,929 मतों से आगे हैं।
उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार काफी पीछे हैं।
बसपा ने सभी नौ सीट पर अकेले चुनाव लड़ा, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में उम्मीदवार उतारे।
चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ा।
राज्य की इन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इन सभी नौ सीट पर शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। उपचुनाव वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मतगणना उत्तर प्रदेश के नौ जिलों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, आंबेडकर नगर एवं मिर्जापुर में जारी है।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए नौ प्रेक्षक तैनात किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, समस्त मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है। मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है।