मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन के जवाब में ‘एनडीए’ ने भी कसी कमर, एक तारीख को दोनों पक्षों की बैठक
मुंबई : 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक होने वाली है। शिवसेना (यूबीटी) इस बैठक की मेजबानी करेगी, जहां एकजुट विपक्ष द्वारा अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने की उम्मीद जताई जा रही है। विपक्षी गठबंधन की इसी बैठक के जवाब में अब एनडीए की बैठक भी होने जा रही है। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों गठबंधन की ये बैठक मुंबई में एक तारीख को होगी।
दोनों गठबंधनो की बैठक मुंबई में
मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिसके जवाब में एनडीए ने भी कमर कस ली है। 1 तारीख को दोनों गठबंधन की बैठक निर्धारित है। जहां शरद पवार विपक्ष के साथ तो अजित पवार बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, “मुंबई की बैठक में, हम तय करेंगे कि वो 11 सदस्य कौन होंगे?
‘इंडिया’ गठबंधन बैठक में ये नेता शामिल होंगे
विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रमुख हैं। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी इसमें शामिल होंगे, जिनकी पार्टी जून में भतीजे अजित पवार के विद्रोह के बाद टूट गई थी, और वो महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे।
1 सितंबर को ही मुंबई में एनडीए के दलों की बैठक
1 सितंबर को मुंबई में एनडीए गठबंधन के दलों ने बैठक बुलाई है। एनडीए के नए साथी अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट की ये बैठक होनी है। अजित पवार गुट का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद सुनील तटकरे ने बताया कि इस बैठक में एनसीपी नेताओं के अलावा बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता भी शामिल हैं। शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने हाल ही में पाला पलटते हुए बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार को समर्थन दिया था। अजित पवार करीब 20 विधायकों के साथ सरकार का हिस्सा बने और उन्हें बाद में उपमुख्यमंत्री बनाया गया। वो एनसीपी पर भी अपना दावा जमाते रहे हैं।
एनडीए के कुछ साथी ‘इंडिया’ में आ सकते हैं
कांग्रेस ने दावा किया है कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की हुई बैठक में शामिल नॉर्थ-ईस्ट के कुछ दल भी विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल होंगे। विपक्ष की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मीडिया से कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा संकेत दिया है कि मीटिंग मे कुछ क्षेत्रीय पार्टिया भी शामिल हो सकती हैं।