आज नागरिक सुविधा मंच के तत्वधान में एक अति महत्वपूर्ण बैठक काशीडीह बागान नंबर 3 में हुई
जिसमें नेहरू कॉलोनी काशीडीह बागान नंबर 3 के आम निवासी नागरिकों की बैठक संपन्न हुई
जिसका प्रमुख उद्देश्य और विषय जुस्को के द्वारा 20 वर्षों के बिजली बिल को अत्याधिक जोड़ करके भेज देने का विरोध किया गया ।
सिक्योरिटी के नाम पर किसी के घर में 13000 किसी को 5000 किसी को 7000 इस प्रकार बिल भेजना यह घनघोर एक अपराध है क्योंकि इतने दिनों के बाद बिल भेजने का अर्थ बिल्कुल ही भ्रम की स्थिति को जन्म दे दिया है जब बागान एरिया क्षेत्र में बिजली दी गई थी तो उस समय नागरिकों ने तात्कालिक शर्तो को मानकर जुस्को का बिजली लिया था पर अचानक इतने वर्षों के बीत जाने के बाद भारी भरकम गरीबो को सिक्योरिटी जमा करने का पत्र मिलना यह गलत है
झारखंड के सरकार मुख्यमंत्री यहां के माननीय उपायुक्त इसमें हस्तक्षेप करें और सरकार को यह बताना होगा कि आखिर किन परिस्थितियों में 20 वर्ष के बाद इस प्रकार की राशि वसूलना क्या आम जनता से गलत नही है ?
आज हमने अपने संबोधन में कहा बस्ती वासियों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं जिस प्रकार पानी के मुद्दे में हम सभी लोग संघर्ष करके इस बस्ती में पानी लाए हैं उसी प्रकार ये बिजली का मामला भी जो गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है इसका भी लोकतांत्रिक ढंग से हम विरोध करेंगे और सारे लोगों को एकमुश्त विरोध करना है और सड़कों पर उतरना है सबों ने एक स्वर से इस नीति का विरोध किया और जन आंदोलन आगामी होगा इसका समर्थन किया
आज के बैठक का संचालन नागरिक सुविधा मंच के श्री रॉकी सिंह ने किया इसके अलावा श्री राकेश साहू राजेश कुमार त्रिपाठी सरदार बिट्टू सिंह,नगीना यादव,कन्हैया पुष्टि सहित सभी बस्ती के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे