जिला महासचिव पद पर चुना जाऊंगा तो 3 साल के अंदर अजप्टा का निजी कार्यालय होगा:राधा विनोद
जामताड़ा: शिक्षक राधा विनोद मंडल ने बीते 27 अगस्त को अजप्टा के जिला महासचिव पद के लिए चुनाव संचालन समिति कार्यालय जामताड़ा में नामांकन किया |नामांकन करने के पश्चात श्री मंडल ने अपने घोषणा में कहा कि अगर उन्हें महासचिव के पद पर चुना जाता है तो 3 साल के अंदर जामताड़ा जिला में अजप्टा का निजी कार्यालय बना दिया जायेगा|सभी शिक्षकों का बिना भेदभाव के कार्य का निष्पादन किया जाएगा| कहा कि यह उनका संकल्प है| अपने पक्ष में मत देने के लिए अपील भी किया|