हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा राखा कॉपर माइंस जबरन बंदी के वक्त रैयतों के साथ धोखाधड़ी ग्राम सभा में उठ रहे है विरोध के स्वर
रूआम व कुमीरमुढ़ी में माइनस लीज नवीकरण पर आयोजित दूसरी ग्रामसभा भी हुई रद्द
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा वर्ष 2000 में राखा कॉपर माइंस बंदी के बाद रैयतों के साथ की गई धोखाधड़ी को 24 साल बाद भी ग्रामीणों के जेहन में आज भी याद ताजा है व ग्राम सभा में नहीं थम रहे है विरोध के स्वर।।इधर आज शनिवार को दूसरी बार जादूगोड़ा के रूआम व कुमीरमुढ़ी में माइनस लीज नवीकरण हेतु आयोजित ग्रामसभा रद्द हो गई। ज्यादा विरोध रूआम गांव में ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में की गई। इधर ग्रामीणों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के राखा कॉपर माइंस के रूआम मौजा के खाता नंबर 04 की प्लांट नंबर 196,खाता संख्या 05 को 181, 182,184,185, 188 जमीन गए अधिग्रहित है इसके बाद भी लगान कटना बंद है जबकि यह भूमि कंपनी ने अधिग्रहित नहीं की व गैर अधिग्रहित भूमि का लगान पर से लगा प्रतिबंध अभी तक नहीं हटा।यू कहे कि अधिग्रहित जमीन से सटे अतिरिक्त बचे शेष जमीन भी अधिग्रहित भूमि के अधीन सरकार ने मनाकर लगान कटना बंद पड़ा है।जिसे हटाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं ।ग्राम सभा रद्द होने की खाका बीते 20 मई को तैयार ही गई थी। इस दिन घाटशिला एस डी ओ की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम प्रधानों व कंपनी प्रबंधन की बैठक असफल रही। ग्राम प्रधानों से सवाल का जवाब उपस्थित वरीय अधिकारियों ने कार्यकारी निर्देशक के माथे मढ़ दिया जिसकी से आज की रूआम ग्राम सभा में ग्रामीणों ने विरोध_ प्रदर्शन कर अपनी मंसूबा साफ कर दी। ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो कहते है कि झारखंड विधानसभा की उच्च स्तरीय ध्याना आकर्षण समिति आकर्षण समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एच सी एल विस्थापितों की पहले सीधे बहाली करे अन्यथा उसकी जमीन वापस करे।जबकि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 2000 में माइनस बंद होने के बाद अपना कर्ज उतारने के लिए रैयतों की जमीन वापस नहीं कर झारखंड सरकार के मार्फत 90 एकड़ रैयतों की जमीन आयडा ( जमशेदपुर) को दे दी व रैयत की नौकरी समेत जमीन भी छीन गई व प्लांट के लिए जमीन देकर भी गरीबी रेखा से नीचे चले गए। रैयतों की यही नाराजगी ग्राम सभा में विरोध के रूप में आ रही है। रोआंम में आयोजित ग्राम सभा में ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, मुखिया मोची राम हांसदा, हरमोहन महतो( वन अधिकार समिति अध्यक्ष) तपन कर्मकार, (विस्थापित समिति सचिव) जगत मार्डी ,हरिहर महतो, सुमित चंद्र महतो, राजू महतो, रीना महतो, यशोदा महतो, काजल रानी महतो, बबीता महतो, शांति कर्मकार, दीपक कर्मकार ,सोना राम लोहार merdi। राजू महतो, इंद्रजीत महतो हिस्सा लिया।
इसी तरह कुमीर मुड़ी की ग्राम सभा गांव में एक व्यक्ति की मौत की वजह से मौत हो गई ।