हिन्दूपीठ ने शहर के सभी मंदिर-मठों को एक साथ जोड़ने की योजना का किया शुभारम्भ
जमशेदपुर, 4 मार्च 2019 : शहर के हिंदुओं को एक सूत्र में पिरोने वाली हिन्दूपीठ ने शहर के सभी मंदिर-मठों को एक सूत्र में जोड़ने की बहुद्देशीय योजना का शुभारंभ किया है। योजना का शुभारंभ सोमवार को मैरीन ड्राइव कदमा स्थित श्री श्री मां भवतारिणी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ किया गया। मौके पर मंदिर समिति सदस्यों ने हिन्दूपीठ की सदस्यता ग्रहण की। योजना के माध्यम से शहर के हज़ारों मंदिर व मठों को हिन्दूपीठ से जोड़ा जाएगा। हिंदूपीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि “प्राचीन काल से ही मंदिर समाज की आस्था का केंद्र रहे है। हिन्दूपीठ शहर के मंदिरों को सनातन मूल्यों पर आधारित प्रेरणा केंद्र एवम सेवा केंद्र बनाने के लिए कार्य कर रहा है। हिन्दूपीठ का प्रयास है की शहर स्थित सभी मंदिर व मठों को हिन्दूपीठ से जोड़कर सुबह-शाम की आरती व पूजा-अर्चना का समय निर्धारित किया जाएगा। मंदिर समाज की शक्ति, सुरक्षा, प्रेरणा एवम सेवा का केंद्र होते है। मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ-साथ मंदिर को सामाजिक गतिविधियों का केंद्र भी बनाया जाएगा। मौके पर अरुण सिंह,तारक दास,सोमनाथ सिंह,आनंद दास,विवेक गर्ग,हर्ष यादव, हरीश पान्डे व अन्य मौजूद थे।